दमोह। जिला अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही के चलते खून की कमी से एक बच्चे की मौत हो गई,अब अस्पताल प्रबंधन मामले से कन्नी काट रहा है,परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में खून चढ़ाने के लिए गोरख धंधा चल रहा है. यहां पैसा लेने के बाद भी खून नहीं दिया गया. जिला अस्पताल में आज ही ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया था, इसके बाद भी खून का अभाव हो जाने से बच्चे की मौत हो गई.
दरअसल पूरा मामला जिले के करैया गांव में रहने वाला आठ साल का पवन का है पवन पिछले कुछ दिनों से बीमार था. जब उसकी हालत खराब होने लगी, तब परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, साथ ही उसे ब्लड की कमी बताकर ब्लड चढ़ाने की बात कही. जिसके बाद परिजनों ने खून की तलाश की. लेकिन बच्चे के परिजन ही एक्सचेंज में ब्लड देने को तैयार नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने भी खून नहीं दिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके एवज में एक रसीद कटवाकर पैसे जमा करवा लिए गए.