मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में पहुंचा 9 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

दमोह जिले के सगरा गांव में 9 फीट का मगरमच्छ नहर से होते बस्ती में पहुंच गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.

9 feet tall crocodile entered into settlement
बस्ती में घुसा 9 फीट का मगरमच्छ

By

Published : Aug 22, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 12:05 AM IST

दमोह। सगोनि रेंज के सगरा गांव में शनिवार की सुबह एक मगरमच्छ पहुंच गया. जिससे गांव में हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. जिसके चलते मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित ले जाकर संरक्षित रानीदुर्गावती अभ्यारण सिंगौरगढ़ जलाशय में छोड़ दिया.

बस्ती में पहुंचा 9 फीट लंबा मगरमच्छ

जिले के सबसे बड़े जलाशय माला मानगढ़ का शुक्रवार को बारिश के चलते बेस्टवेयर चालू हुआ था. जलाशय से निकली शून्य नदी बाढ़ग्रस्त होने की वजह से 9 फीट का मगरमच्छ पास के गांव सगरा में नहर से होते हुए बस्ती के पास पहुंच गया. जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.

Last Updated : Aug 23, 2020, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details