दमोह।जबेरा तहसील मुख्यालय का कोविड केयर सेंटर व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रहा है. जिला प्रशासन ने अब जनसहयोग से कोविड सेंटर में अनुकूल व्यवस्थाओं एंव संसाधनों की उपलब्धता की है. सेंटर में अब तक करीब 90 कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट किए गए थे. जिनकी स्थिति काफी चिंता जनक थी. जंहा पदस्थ डॉ. सौरभ सोनी और उनकी टीम ने दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना इन मरीजों की देखभाल की.
जबेरा कोविड केयर सेंटर से 78 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर - कोरोना महामारी को शिकस्त
जबेरा तहसील के कोविड केयर सेंटर से 78 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है. स्वस्थ मरीजों ने डॉक्टर को धन्यवाद दिया है.
![जबेरा कोविड केयर सेंटर से 78 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर covid Care Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11836567-1005-11836567-1621531973708.jpg)
कोविड सेंटर से सुकून भरी तस्वीरें! संगीत के जरिए दिया लोगों को संदेश
- स्वस्थ होने पर डॉक्टर को दिया धन्यवाद
डिस्चार्ज होने पर अपने घर जाते समय सभी मरीजों ने डॉ. सौरभ सोनी सहित उनकी टीम का धन्यवाद दिया. कुछ वृद्ध संक्रमित मरीजों ने जिंदगी की जंग जीतते हुए कोरोना महामारी को शिकस्त दी है. इन पीड़ित वृद्धों के परिवार जन उनके स्वास्थ्य होने की उम्मीद छोड़ चुके थे. इन 90 एडमिट मरीजों में 78 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर वापिस घर लौटे है. 3 संक्रमित वृद्धों की मौत भी हुई है. कोविड केयर सेंटर में बर्तमान में 9 मरीज एडमिट होकर इलाजरत है. वही कोविड सेंटर में मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, सात्विक भोजन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के साथ और भौतिक सुबिधाओं में प्रत्येक बार्ड में जनसहयोग से कूलर, पंखे, जनरेटर और मनोरंजन के लिए टीवी संसाधन उपलब्ध कराए गए है. वही कोविड सेंटर में दैनिक क्रियाओं में योग और ध्यान भी शामिल है.