दमोह।एमपी में फिर एक मासूम की जान बोरवेल ने ले ली. दरअसल, दमोह के पटेरा ब्लॉक के ग्राम बरखेरा वैश्य में सात साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था, जिसे प्रशासन और एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन मासूम की जान नहीं बच पाई. 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बच्चे को रेस्क्यू किया गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. बता दें कि खेलते-खेलते 3 साल का प्रिंस खेत में बने एक बोरवेल में गिर गया था.
जिंदगी की जंग हार गया बोरवेल से बाहर आया प्रिंस
प्रशासनिक सहयोग से आखिरकार एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे का रेस्क्यू कर लिया, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. करीब 7 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रिंस को बाहर निकालने में सफलता हाथ लगी. जैसे ही जेसीबी मशीन से एसडीआरएफ के 2 जवान प्रिंस को अपनी गोद में लेकर गड्ढे से बाहर निकले तो ग्रामीणों ने जय सियाराम के जयकारों के साथ ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, लेकिन मासूम की मौत हो गई. पटेरा अस्पताल के BMO अशोक बरोनिया ने बताया कि गड्ढे से निकालने के 2 घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.