मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए राहत की खबर, दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया - Urea crisis

दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. क्योंकि इंडियन पोटास लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिले के वितरण केंद्रों के साथ-साथ पन्ना जिले में भी पहुंचाया जा रहा है.

58 rack urea reached Damoh
दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया

By

Published : Dec 12, 2019, 5:35 PM IST

दमोह। यूरिया संकट को लेकर जहां पूरे प्रदेश में किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. क्योंकि इंडियन पोटास लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. ऐसे हालात में अब दमोह सहित पन्ना जिले के किसानों को भी कुछ राहत जरूर मिलेगी. अधिकारियों कहना है कि जल्द से जल्द ये यूरिया भेजा जा रहा है. जिससे इसका वितरण हो सके.

दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया

अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिसका वितरण भी उचित माध्यमों से किया जाएगा. अगर आगे भी और खाद की जरूरत होती है तो किसानों की मांग के अनुसार खाद मंगाई जाएगी.

केंद्र सरकार के द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से 58 रैक की गाड़ी दमोह पहुंची. इन सभी रैक में 68432 खाद की बोरियां है. यह सभी बोरिया तत्काल ही ट्रक में लादकर दमोह जिले के सभी विकास खंडों के साथ पन्ना जिला भी भेजी जा रही है. बता दें कि जिले में यूरिया के संकट को लेकर किसान परेशान थे. जिसके चलते भाजपा ने भी आंदोलन की चेतावनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details