दमोह। टोरी गांव के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहने वाली करीब 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गई. छात्रावास प्रबंधन ने छात्राओं को तुंरत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम छात्राओं का इलाज कर रही है.
दमोह में 35 छात्राएं हुई फूड प्वाइजनिंग का शिकार, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश - एसडीएम, दमोह
दमोह में फूड प्वाइजनिंग से 35 छात्राएं बीमार हो गई, सभी छात्राओं को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.
फूड प्वाइजनिंग से बीमार छात्राएं
बीमार छात्रा ने बताया कि उसने फलहार में मिली खिचड़ी खाने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. सिविल सर्जन ने बताया कि टोरी छात्रावास की 15 से 20 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के बाद अस्पताल में लाई गई है. अस्पताल में सभी छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल छात्राओं की हालत स्थिर है.
एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पानी के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. बच्चों को फूड प्वाइजनिंग क्यों हुई इसकी जांच कराई जा रही है.
Last Updated : Oct 3, 2019, 2:26 PM IST