मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में मिले तीन नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 20 - Corona patients in Damoh

दमोह में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है.

Damoh
दमोह

By

Published : May 30, 2020, 2:00 PM IST

दमोह। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जबकि शासन के निर्देशों के बाद बाजार खुल गए हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मरीजों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी. दमोह में अब और तीन 3 नए मरीज मिले हैं, जिसमें एक मरीज दमोह जिला मुख्यालय की महिला है, जो कोविड-19 केयर सेंटर में काम करती थी, माना जा रहा है कि यहां पर भर्ती मरीजों के कारण ही वो संक्रमित हुई है.

वहीं दूसरा मरीज ककरघा गांव का है, जिसके परिजन पूर्व में कोरोना पॉजिटिव रहे हैं, जबकि तीसरा मरीज हिनौता गांव का है, जो पूर्व में पीड़ित मरीज का परिजन बताया जा रहा है. कुल मिलाकर अब तक दमोह जिले में मरीजों की संख्या 20 हो गई है. जिसमें से एक मरीज को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है. आज या कल में एक और मरीज की छुट्टी होने की उम्मीद है.

तीन और मरीजों के सामने आने के बाद अब दमोह जिला मुख्यालय पर भी कोरोना की दस्तक हो गई है, ऐसे में उस इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है. इस इलाके को बफर जोन बनाया गया है. जिससे अब शहर के लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details