दमोह। पुलिस ने सोमवार को एक बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने सागर, पन्ना और दमोह से 8 बाइकें चोरी की हैं. हालांकि इस गिरोह का सरगना अभी फरार है. गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.
दमोह के गुल्ली इलाके में 3 दिन पहले एक चलते ऑटो रिक्शा से 2 बाइक सवार बदमाशों ने अनाज की एक बोरी उतार ली थी और उसे लेकर फरार हो गए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें इनके बाइक चोरी किए जाने की बात सामने आई है.
चोरी के इस मामले का खुलासा दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तलवार ने किया है. अनाज चोरी के मामले में पकड़े गए युवकों के नाम सत्यम और शाहिद है. चोरों ने बताया कि पहले वह रेकी करते थे और नाबालिग लड़के से बाइक चोरी कराते थे. बाइकों की कई सारी चाबियां वह अपने पास मे रखते थे और जो चाबी लग जाए उसका इस्तेमाल कर बाइक चुरा लेते थे. बाद में 4-5 हजार में वह बाइक बेच देते थे. इस गिरोह का सरगना धीरज नामदेव निवासी लोको अब भी फरार है. इन चोरों की गिरफ्तारी वायरल वीडियो के आधार पर हुई है.
- 8 लाख कीमत है कुल बाइकों की
पुलिस द्वारा चोरों के पास से बरामद बाइकों की कीमत करीब 4 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. चुराई गई इन बाइकों में टीवीएस स्टार, हीरो होंडा. बजाज सीटी बजाज डिस्कवर बाइकें शामिल हैं.