मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में कोरोना विस्फोटः मिले 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल एक्टिव केस सौ के पार

दमोह जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. जिले से भेजे गए सैंपल में से 26 संदिग्ध पॉजिटिव आए हैं. एक साथ एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद दमोह जिले में लोगों में दहशत का माहौल है.

26 corona positive patients come together in Damoh
दमोह में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jul 29, 2020, 3:54 AM IST

दमोह। जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. जिले से भेजे गए सैंपल में से 26 संदिग्ध पॉजिटिव आए हैं. एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है. लगातार ही जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को अपनी सुरक्षा रखने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए उपायों पर भी चर्चा की जा रही है. इसके बावजूद भी लोगों में इस खतरे के प्रति जागरूकता कमी देखी जा रही है. यही वजह है कि पूर्व के मरीजों के संपर्क में आए व्यक्ति अब पॉजिटिव निकल रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में एक बार फिर मरीजों के सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 81 से बढ़कर 107 हो गई है.

दमोह में कोरोना विस्फोट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें सभी एज ग्रुप के लोग शामिल हैं. संक्रमित मरीजों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखे जाने के बाद अब अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया है.

स्वास्थ्य अमले के द्वारा लगातार ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है, और यही कारण है कि अभी तक कोविड मरीजों में से केवल एक ही मरीज की मौत हुई है. बाकी के सभी मरीज या तो इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, या फिर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

जिला प्रशासन के द्वारा संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण लॉकडाउन लगाया है. 4 दिन के लॉकडाउन के बाद बुधवार को 2 वार्ड को छोड़कर इस लॉकडाउन खोल दिया जाएगा. मतलब साफ है कि शहर के केवल 2 वार्डों में लॉकडाउन रहेगा. बाकी दमोह शहर एवं जिला लॉकडाउन से मुक्त रहेगा. ऐसे में प्रशासन लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने लिए जारी की गईं गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details