दमोह। नवरात्रि की धूम जहां सबके सर चढ़कर बोल रही है. वहीं धार्मिक आयोजनों ने भी नगर में रौनक बढ़ाई हुई है. इसी कड़ी में हटा में ऐतिहासिक चुनरी यात्रा निकाली गई है. जिसमें बुंदेलखण्ड के उपकाशी धर्म परायण हटा नगरी की दो देवियों का मिलान चुनरी के माध्यम से हुआ है. नगर में 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई है. यात्रा में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा. साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन का विशेष योगदान रहा.
शहर में निकाली गई 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु - 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा
दमोह के हटा में 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से दो देवियों का मिलाप कराया गया.
हटा स्थित मां हरिसिद्धि मंदिर से संतों की उपस्थिति में पूजन व आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया गया. धार्मिक भजनों व माता के जयकारों के साथ जैसे ही चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई वैसे ही श्रद्वालुओं की आस्था परवान चढ़ गई और चुनरी थाम यात्रा में शामिल हुए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मातारानी की चुनर को जो श्रद्धालु उठाता है,उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही वह मोक्ष का अधिकारी भी बनता है.
धार्मिक और सामाजिक कार्यों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने की उपकाशी में प्राचीन परंपरा है. नगर के सेवाभावी श्रद्वालुओं ने आयोजन स्थल से लेकर समापन स्थल के मध्य तक कई स्थानों पर भव्य स्वागत और शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की थी. साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगरपालिका सीएमओ ज्योति सुनहरे, नायब तहसीलदार हरिदास, एसडीओपी सरिता उपाध्याय, टीआई विजय मिश्रा समेत राजस्व अमला, नपा स्टाफ और पुलिस बल का विशेष योगदान रहा.