दमोह। जिले के पथरिया क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में ब्लॉक का 14वां कोरोना पोजेटिव मरीज मिला है, वहीं 3 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, जिनका डॉक्टरों की टीम ने फूल माला से स्वागत किया और उन्हें उनके घर रवाना किया.
पथरिया में मिला 14वां कोरोना पॉजिटिव, तीन मरीज डिस्चार्ज - 11 मरीज का इलाज जारी
जिले के पथरिया क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में 14 वां कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया, वहीं 3 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें फूलों से स्वागत कर घर भेजा गया.
पूरे ब्लॉक में पहले 13 कोरोना मरीज थे, एक और मिलने के बाद 14 मरीज हो गए हैं. इन सब मरीजों को कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया है, जिसके बाद 11 मरीज अभी भी एडमिट हैं, जिनका इलाज जारी है और उन्हें आयुष विभाग काढ़ा भी दे रहा है.
वहीं एक और पॉजिटिव मरीज की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सीबीएमओ डॉक्टर ई मिंज, आयुष विभाग के डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार आलोक जैन, नायाब तहसीलदार प्रीति पंथी, नगर सीएमओ महेश सारिया, थाना प्रभारी आरपी कुसमाकर एवं समस्त प्रशासन मौजूद रहा.