दमोह। पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किए गए 13 लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई. 14 दिन पहले इन 13 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में क्वॉरेंटाइन किया गया था. डिस्चार्ज के दौरान सभी लोगों को तिलक लगाने के साथ फूल माला पहनाकर उन्हें घर भेजा.
13 लोगों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा, स्वास्थ्य विभाग ने सम्मान के साथ भेजा घर - Patharia Community Health
पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वॉरेंटाइन किए गए 13 लोगों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा हो गया, जिन्हें सम्मान के साथ घर भेजा गया.
पथरिया
घर तक जाने के लिए नगर परिषद ने निजी वाहन की मदद से सभी को उनके घर पहुंचाया. इस मौके पर सीबीएमओ डॉ. ई मिंज और स्वास्थ्य विभाग की टीम, थाना प्रभारी आरपी कुसुमाकर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. दमोह जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. लिहाजा कलेक्टर ने जिले में कुछ राहत के निर्देश दिए हैं. हालांकि सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.