दमोह। जिला अस्पताल से कोरोना के 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इस दौरान इन कोरोना वाॅरियर्स का अस्पताल में सम्मान किया गया है. जहां एक और दमोह में कोरोना पीड़ित मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी ओर कोरोना से ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. दमोह जिला अस्पताल से बुधवार को 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए.
दमोह जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 12 कोरोना से ठीक हुए मरीज - अस्पताल स्टाफ का आभार
जिला अस्पताल से 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इस दौरान इन कोरोना मरीजों को माला पहनाकर सम्मान भी किया गया. इस दौरान रिकवर हुए मरीजों ने अस्पताल स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया.
बुधवार की शाम दमोह जिला अस्पताल से 12 कोरोना मरीजों के ठीक हो जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. सभी मरीजों को स्वागत सम्मान के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया. जहां एक ओर मरीजों ने अस्पताल प्रशासन का और उनकी सेवा करने वाले स्टाफ का धन्यवाद किया. वहीं अन्य लोगों ने भी इस काम के लिए सभी की सराहना की. जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल ने भी इस काम के लिए लगातार सेवाएं दे रहे हैं. उनके स्टाफ की प्रशंसा की. साथ ही यह आशा जताई कि सभी मरीज ठीक हो करके जाएं ऐसी उनकी अपेक्षा है.
जिला अस्पताल में दी जा रही है बेहतर व्यवस्थाओं के कारण ही अस्पताल से ठीक होने वाले मरीज इन व्यवस्थाओं की तारीफ ही कर रहे हैं वहीं डॉक्टरों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. मरीजों का कहना था कि शुरुआत में आते ही उनको डर लग रहा था. लेकिन अब ठीक हो गए हैं ऐसे में सभी को इस बीमारी से बचने की जरूरत है और यदि बीमारी हो जाती है तो डॉक्टर ठीक कर रहे हैं डरने की जरूरत नहीं है.