दमोह। जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले बोतराई गांव में 11 जमाती को पुलिस द्वारा पकड़कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. दरअसल प्रशासन को इस मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर यह कार्रवाई की है. साथ ही इनके उपर मामला भी कायम किया गया है.
प्रशासन ने पकड़े दमोह से 11 जमाती, किया गया क्वॉरेंटाइन - madhya pradesh
कोरोना वायरस ने देश में कोहराम मचाया हुआ हैं , वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने पहुंचे 11 जमाती को पुलिस ने पकड़ा हैं. साथ ही उन्हें क्वरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.
दिल्ली की तब्लीगी जमात में हुई कार्रवाई के बाद मध्यप्रदेश में भी 107 लोगों के होने की जानकारी सामने आई थी, तो वही पूरा प्रशासन अलर्ट पर है और वही अब दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम बोतराई में रुके हुए 11 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक यह लोग उस तब्लीगी जमात से संबंधित नहीं है. लेकिन यह लोग यहां पर काफी दिन से रह रहे थे. ऐसे हालात में इन पर कार्रवाई की गई है और इनको डॉक्टरों की निगरानी में भी रखा गया है.
तब्लीगी जमात के लोगों का संबंध दिल्ली के मामले से भले ही ना हो लेकिन बड़ी संख्या में यहां इन लोगों का जुटना धार्मिक क्रिया माना जा रहा है. लेकिन धारा 144 लागू होने के बाद करीब 11 लोग मस्जिद के पास रुके हुए थे. जिनको पकड़े जाने के बाद जांच कर रखें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.