मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1000 साल पुरानी 18 भुजाओं वाले श्रीगणेश जी की अनोखी प्रतिमा, आप भी कीजिए दर्शन - विकासखंड

दमोह और सागर की सीमा पर बसे विकासखंड में 18 भुजाओं वाले श्रीगणेश जी की अनोखी प्रतिमा है, जो करीब 1000 वर्ष पुरानी है. ये प्रतिमा कई सालों से लोगों की आस्था का केंद्र बनी हुई है.

18 भुजाओं वाले श्रीगणेश जी की अनोखी प्रतिमा

By

Published : Sep 5, 2019, 11:40 AM IST

दमोह। दमोह और सागर जिले की सीमा पर बसे पथरिया विकासखंड में आने वाले ग्राम झागर में करीब 1000 साल पुरानी भगवान श्रीगणेश की अनोखी प्रतिमा है. यहां श्रीगणेश पूरे परिवार के साथ विराजित हैं. ये प्रतिमा 18 भुजाधारी है. मान्यता है कि यहां विराजित भगवान गणेश लोगों की मनोकामनाओं को जरूर पूरा करते हैं.

1000 साल पुरानी 18 भुजाओं वाले श्रीगणेश जी
यह गांव दमोह-भोपाल स्टेट हाईवे से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है, जो सागर जिले की सीमा से लगा हुआ है. बता दें कि भगवान श्री गणेश का यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है. यह मंदिर नई पद्धति का है और दो तालाबों के बीच बना हुआ है. वहीं इस गांव में अन्य संप्रदाय के भग्नावशेष भी पाए जाते हैं.श्री गणेश के इस मंदिर में आसपास के इलाकों के जनप्रतिनिधि भी चुनाव के दौरान आकर गणपति से चुनाव में विजयी होने का वरदान मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details