ग्वालियर/शिवपुरी/दमोह/बालाघाट।प्रदेश के चार जिलों में हुए अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है, दमोह जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक अबोध बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं शिवपुर जिले में खेत में बने तालाब में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई है और ग्वालियर जिले के डबरा में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से झोपड़ी में सो रहे नाना व दो दिव्यांग मासूमों की मौत हो गई.
चार अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत दमोह में गाड़ी पलटने से दो की मौत
दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और सभी को जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक महिला और चार माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. सभी एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे.
चार अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत तालाब में डूबने से लड़कियों की मौत
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के हाथिगड़ा गांव में खेत में बने तालाब में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई, तीनों लड़कियां जामुन तोड़ने का कहकर घर से निकली थीं. उसके बाद ये घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार वालों ने इनकी तलाश शुरु की, जब लड़कियां नहीं मिली तो परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस को सर्च अभियान में लगाया गया, रात भर चले तलाशी अभियान के बाद सुबह गांव के पास बने पानी से भरे बड़े गड्ढे से पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने तीनों लड़कियों के शव को निकाला.
नदी में डूबे बच्चे
ग्वालियर जिले के डबरा में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे नहाते समय नदी की गहराई में चले गए. बच्चे पिता के साथ नहाने गए थे. सूचना मिलते ही गिजौरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को नदी से निकलवाया. मृतक ग्वालियर के रहने वाले थे और सिलेटा गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. घटना का मुख्य कारण डबरा अनुविभाग में सिंध नदी के रेत घाटों पर होने वाला अवैध खनन बताया जा रहा है.
सांप के काटने से तीन लोगों की मौत-
बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से झोपड़ी में सो रहे नाना व दो दिव्यांग मासूमों की मौत हो गई. ग्रामीण प्रहलाद बिसेन ने बताया कि गांव में रहने वाला मछुआ समाज का गन्ना दाहिजा मेश्राम अपने दोनों नातियों के साथ जमीन पर सोया था, तभी देर रात किसी जहरीले जीव ने तीनों को काट लिया, तीनों के चिल्लाने पर खाट पर सोई मृतक की पत्नी और उसकी लड़की ने देखा तो तीनों जमीन पर तड़प रहे थे. जिसके बाद परिजनों ने जादू-टोने के शक में काफी देर तक झाड़फूंक करवाई, जब तीनों की हालत और बिगड़ी, तब डॉक्टर को इलाज के लिए बुलाया गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई थी.