दमोह। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच दमोह जिले से 10 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं है. दमोह के बटियागढ़ से 08 और पथरिया से 02 मरीजों को कोविड अस्पताल से सोमवार को छुट्टी मिल गई है.
दमोह में कोरोना संक्रमित 10 मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर, जिले में अब 107 एक्टिव केस - 19 new corona cases in the Corona Health Bulletin Damoh on Monday
दमोह जिले से 10 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. दमोह के बटियागढ़ से 08 और पथरिया से 02 मरीजों को कोविड अस्पताल से सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दमोह जिले में 19 कोरोना के नये मामले सामने आए है. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 228 हो गई है. जिसमें 119 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 02 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं 107 कोरोना के एक्टिव केस चल रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में सोमवार को 750 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 34,285 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 900 हो गया है. 549 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 24,099 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,286 मरीज एक्टिव हैं.