छिंदवाड़ा। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैया लाल साहू को समुदाय विशेष के दो लोगों ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को लेकर छिंदवाड़ा में भी एक युवक ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट की. इसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित हिंदूवादी संगठन के लोगों कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की. भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने बताया कि जिस युवक ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली है, उसके समर्थन में उस पर कोई कार्रवाई ना हो, इसलिए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला भी थाने पहुंचे.
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला :भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं और हिंदुओं को सरेआम कत्लेआम कर रहे हैं, ऐसे लोगों का साथ कांग्रेस दे रही है. ऐसे लोगों पर भी पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि वह समर्थन नहीं, बल्कि जानकारी लेने थाने पहुंचे. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि वे चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान जिस लड़के ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट की, उनके माता-पिता उनके पास आये. क्योंकि वे उनके ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को पुलिस उठाकर ले गई है, इसकी जानकारी लगाएं. इसी जानकारी को लेकर वे कोतवाली थाने पहुंचे थे.