छिंदवाड़ा।पांढुर्णा नगर पालिका स्थित कोविड अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब रविवार की शाम अचानक एक मरीज अस्पताल से भाग निकला, जिससे अस्पताल में जमकर हंगामा मच गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद उसे गांव से पकड़कर वापस लाया गया.
दरअसल मोरडोंगरी गांव का एक युवक कोविड अस्पताल में क्वारंटाइन हुआ था, मगर अचानक वहां से भाग गया. हालांकि उसे वार्ड बॉय और सुरक्षा गार्ड ने रोका, लेकिन उसने दोनों की एक नहीं सुनी. यह मरीज अपने घर पहुंच गया था.
कोविड अस्पताल से मरीज भागने की सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने गांव के सरपंच और ग्रामीणों को सूचित कर मरीज को फिर से पकड़कर अस्पताल में लाने के लिए कहा.
कोविड अस्पताल में लाते ही फिर से मरीज ने हंगामा कर दिया. वहीं मरीज का कहना है कि अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं हैं. इसके लिए उसे परेशान होना पड़ रहा है. कोविड अस्पताल में माहौल खराब होते देख पांढुर्णा पुलिस को बुलाया गया, तब जाकर मरीज को दूसरे क्वारंटाइन सेंटर भेजने की बात की गई. हालांकि इस हंगामें के चलते युवक ने माफी मांगी, जिसके बाद मामला जाकर शांत हुआ.