छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका स्थित तिगांव बायपास पर सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां 17 जून यानि बुधवार को ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे पीपलपानी गांव के पटवारी राहुल कोकोडे को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसे में राहुल के पीछे बैठे मोतीलाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पटवारी की हालत गम्भीर होने की वजह से तत्काल उसे नागपुर रेफर कर दिया गया.
छिंदवाड़ा: सड़क हादसे में शख्स की मौत, पटवारी घायल - छिंदवाड़ा सड़क हादसा मौत
ड्यूटी पर बाइक से जा रहे पटवारी को एक वाहन ने बुरी तरह से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पटवारी का इलाज नागपुर में चल रहा है. हालांकि इस दौरान तहसीलदार और पटवारियों ने मानवता का परिचय देते हुए इलाज की राशि जमा कर पटवारी की सहायता की.
बाइक सवार पटवारी को वाहन ने रौंदा
समय पर इलाज कराने के लिए घायल पटवारी के परिवार के पास पैसे नहीं थे, लेकिन मानवता का परिचय देते हुए तहसीलदार मनोज चौरसिया और अस्पताल में मौजूद अन्य पटवारियों ने लगभग 50 हजार रूपये की राशि जमा कर मदद की, जिसके बाद गम्भीर रूप से घायल पटवारी को नागपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक पटवारी की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 17, 2020, 2:36 PM IST