मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: कमलनाथ के गढ़ में सैंकड़ों मुस्लिम युवाओं ने थामा भाजपा का दामन - भाजपा का दामन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष समीरूद्दीन चानू के नेतृत्व में कई मुस्लिम युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने अल्पसंख्यकों के लिए किए विकास कार्यों की गिनती कराई.

youth from muslim minority joins bjp
सैंकड़ों मुस्लिम युवाओं ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Feb 7, 2021, 11:35 AM IST

छिंदवाड़ा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष समीरूद्दीन चानू के नेतृत्व में जिले के कई मुस्लिम युवाओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष के समाने भाजपा की सदस्यता ली. युवाओं ने भाजपा के लिए काम करने और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. बीजेपी ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विकास कार्यों की गिनती कराई.

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की तमाम नीतियों में मुस्लिम एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाता है. इस बात का प्रमाण हैं कि वे अनेक योजनाएं, जिसमें इस वर्ग की समस्याओं को समझते हुए विकास को प्रमुखता दी गई.

  • मोदी सरकार द्वारा नई मंजिल योजना प्रारंभ

इस योजना शुरू करने का मकसद देश में अल्पसंख्यक समुदायों की प्रगति और सशक्तिकरण करना है. योजना के द्वारा बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने और मदरसों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को शिक्षा के लिए पुन: रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है. ब्रिज पाठ्यक्रमों द्वारा शैक्षिक भागीदारी उपलब्ध कराकर, डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के माध्यम से 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाते रहे हैं.

  • कई योजना के माध्यम से किया जनकल्याण

स्किल इंडिया एवं मेक इन इंडिया,अल्‍पसंख्‍यक महिलाओं की नेतृत्‍व क्षमता को विकसित करने के लिए एक विशेष योजना नई रोशनी को क्रियान्वित किया गया. हमारी धरोहर योजना प्रोग्रेस पंचायत कार्यक्रम, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम. तीन तलाक पर राहत जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details