सड़क हादसे के बाद भीड़ ने बाइक सवार से की मारपीट, मौके पर मौत - chhindwara
छिंदवाड़ा जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने पूरे मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छिंदवाड़ा। जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. छिंदवाड़ा से मुलताई रोड पर स्थित सांवरी गांव में बीती रात एक बाइक सवार युवक को गांव वालों ने पीट पीटकर जान से मार दिया. दरअसल परासिया के रहने वाले युवक बाइक से परासिया जा रहे थे. उसी दौरान बाइक से पैदल चल रहे एक व्यक्ति की टक्कर हो गई और टक्कर इतनी जबरदस्त थी की व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से गुस्साए गांव वालों ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर डाली. गांव वालों ने बाइक सवार को इस कदर पीटा की उसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. सांवरी चौकी पुलिस ने बाइक सवार मृतक के साथी के बयान के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.