मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का हुआ आगाज, शिविर लगाकर सुनी जाएगी लोगों की समस्याएं

छिंदवाड़ा से 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की हुई शुरूआत. इसके तहत शिविर लगाकर सुनीं जायेंगी लोगों की समस्यायें. हर जिले में एक महीने में दो बार शिविर जबकि छिंदवाड़ा में एक महीने में चार बार शिविर लगाए जाएंगे.

आपकी सरकार आपके द्वार

By

Published : Aug 1, 2019, 9:27 PM IST

छिंदवाड़ा। कमलनाथ सरकार ने जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू किया है. जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने आदिवासी अंचल खमारपानी से इस कार्यक्रम की शुरुआत की और लोगों की समस्यायें भी सुनीं. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के हर जिले में एक महीने में दो बार शिविर लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी जाएगी. लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिले में एक महीने में दो की जगह चार बार शिविर लगाए जाएंगे.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का हुआ आगाज

मंत्री सुखदेव पांसे ने मंच से घोषणा की है कि पूरे प्रदेश के जिलों में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत दो बार शिविर लगाए जाएंगे, लेकिन छिंदवाड़ा में महीने में चार बार 'आपकी सरकार आपके द्वार' आएगी और समस्याएं सुनेगी. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है.

प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि अभी तो उन्होंने महीने में चार बार 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया है. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह जिले में महीने में चार बार से ज्यादा भी इस कार्यक्रम को संचालित करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि छोटे-छोटे कामों के लिए जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े. जिसके लिए प्रशासनिक अमला और सरकार स्थानीय स्तर पर जाकर समस्याओं का निराकरण करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details