छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में दवाइयां और ऑक्सीजन की किल्लत है, जिसकी वजह से आम नागरिक परेशान हो रहा है. इन्हीं व्यवस्था में सुधार के लिए कांग्रेस के सभी पांच विधायक सहित जिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री फव्वारा चौक पर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान एक मरीज का परिजन अपनी स्कूटर पर दो खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर धरना स्थल पहुंचा. यहां उसने विधायकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
नौटंकी के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए चुना था
दरअसल, संजय पटेल के पिता कोरोना से संक्रमित है, लेकिन अस्पतालों में जगह नहीं मिलने की वजह से उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है. स्थिति ऐसी है कि वे खाली सिलेंडर लेकर ऑक्सीजन रिफिल कराने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. इसके बाद पीड़ित धरना स्थल पर पहुंचा. विधायकों से कहा कि जनता ने आपको धरना और प्रदर्शन की नौटंकी के लिए नहीं चुना था, बल्कि संकट के समय में उनकी सेवा करने के लिए चुना था. इसलिए आप लोग यहां पर बैठकर नौटंकी करने के बजाय जनता की सेवा में लगे. इसके बाद कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित को वहां से चलता कर दिया.