छिंदवाड़ा। जिले की उमरानाला चौकी क्षेत्र के कुकड़ाचिमन से लगे तालाब पर नहाने पहुंचे तीन युवक गहराई में जाने से डूब गए. हालांकि दो युवक पानी से बाहर निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन एक युवक गहराई में जाने से डूब गया. दोनों युवकों ने तत्काल घटना की जानकारी प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है.
तालाब में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर - उमरानाला चौकी छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला में बने तालाब में एक युवक पानी में डूब गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरु कर दी है.
तालाब में डूबा युवक
स्थानीय गोताखोर लगातार युवक को ढूढ़ने में लगे हैं, लेकिन अब तक हाथ खाली है. बताया जा रहा है कि, युवक तालाब के जिस हिस्से में नहाने पहुंचे थे वहा गहराई अधिक थी. जिसको वे भांप नहीं पाए और गहराई में चले गए. घटना की सूचना जैसे ही उमरानाला पुलिस को लगी मौके पर पहुंचकर गोताखोंरों की मदद से युवक की तलाश शुरु कर दी गई है.