छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव थाना अंतर्गत पेंटिंग का काम करने वाला युवक कुछ रुपयों के लेनदेन और उसका कुछ सामान व्यापारियों द्वारा जप्त कर लेने की बात से नाराज होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया.
व्यापारियों द्वारा सामान जप्त करने से नाराज युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, समझाइश के बाद उतरा नीचे
छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक युवक कुछ रुपयों और सामान के लेनदेन को लिए मोबाइल टॉवर पर चढ़ कर तमाशा करने लगा. जहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी समझाइश के बाद युवक को टॉवर से नीचे उतारा गया.
जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोग उसे उतरने को कहने लगे लेकिन जब युवक नही उतरा तो पुलिस को बुलवाया गया, जिसके बाद युवक ने एक कागज में अपना मोबाइल नंबर लिखकर नीचे फेंका जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने उससे बात कर उसकी समस्या हल करने की बात कही और उससे नीचे उतरने की बात कही. पुलिस की समझाइश पर युवक नीचे उतरा.
बताया जा रहा कि युवक पेंटिंग का काम करता है, और कुछ दिन पहले उसने नगर के ही किसी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर काम किया था जिसके एवज में व्यापारी ने उसके कुछ रुपये और उसके कार्य मे प्रयुक्त होने वाले कुछ सामान जप्त कर लिए थे और बार-बार युवक द्वारा मांगने पर भी वापिस नहीं कर रहा था जिसके चलते ही युवक ने यह कदम उठाया.