मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'डफी' डॉग करेगा सीएम हाउस की रखवाली, छिंदवाड़ा से हुआ तबादला - सन्याइफर डॉग

छिन्दवाड़ा में पदस्थ स्नाइफर डॉग डफी का तबादला भी छिन्दवाड़ा से सीएम हाउस भोपाल कर दिया गया. जहां ये डॉग सीएम हाउस की सुरक्षा करेगा.

'डफी' डॉग

By

Published : Jul 14, 2019, 9:30 AM IST

छिंदवाड़ा। तबादलों के दौर से गुजर रहे मध्यप्रदेश में अब कुत्तों के तबादले चर्चा में हैं. छिन्दवाड़ा में पदस्थ स्नाइफर डॉग डफी का तबादला भी छिन्दवाड़ा से सीएम हाउस भोपाल कर दिया गया. जहां ये डॉग सीएम हाउस की सुरक्षा करेगा.

'डफी' डॉग करेगा सीएम हाउस की रखवाली
काले कलर के इस डॉग का नाम डफी है. जिसे अब छिन्दवाड़ा से भोपाल सीएम हाउस की सुरक्षा करने के लिए भेज दिया गया. तबादलों पर सदन में घिरी सरकार अब कुत्तों के तबादलों के बाद काफी चर्चा में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details