छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे मजदूर अब अपने घर जाने के लिए लगातार पलायन कर रहे हैं. वही अमरावती से अनूपपुर आये मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटान किया गया है. जिसके बाद वहां से निकले मजदूर को छिंदवाड़ा में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
दो बार क्वॉरेंटाइन से परेशान होकर मजदूरों ने लगाई प्रशासन से घर जाने की गुहार - quarantine for 14 days
अनूपपुर में 14 दिन क्वॉरेंटाइन होने के बाद दोबारा छिंदवाड़ा में प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया, जिससे परेशान होकर मजदूरों ने घर जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है.
दो बार क्वॉरेंटाइन से परेशान होकर मजदूरों ने लगाई प्रशासन से घर जाने की गुहार
मजदूरों ने बताया कि वो बिलासपुर में मजदूरी करते थे. वहां से घर के लिए निकले थे तो उन्हें अनूपपुर में पकड़ लिया गया और 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. उसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद भी उन्हें नहीं छोड़ा गया. जैसे-जैसे वो पैदल और साइकिल के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले से जा रहे थे, तभी उन्हें छिंदवाड़ा में पकड़कर फिर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. जिससे परेशान होकर मजदूर अब घर जाने की गुहार लगा रहे हैं.