छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के दौरान पुलिस 24 घंटे मैदान में खड़े होकर अपना फर्ज निभा रही है. लेकिन इन्हीं कोरोना योद्धाओं में कई ऐसे लोग हैं जो अपने वर्दी और काम को बदनाम करते हैं, ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा के हर्रई में बने क्वारंटाइन सेंटर में आया है. जहां पर मजदूरों ने सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया, तो पुलिसकर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर मजदूरों की पिटाई - Workers beaten by police
छिंदवाड़ा के हर्रई में बने क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस ने मजदूरों की लाठियों से पिटाई कर दी. मजदूरों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर मजदूरों की पिटाई
बाद में पुलिस ने मामला संभालने के लिए स्थानीय कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर खाना पूर्ति कर डाली. वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने वाला वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है.