मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़क की खुदाई कर डाली जा रही सीवरेज लाइन, दलदल में तब्दील हुई रोड

By

Published : Aug 12, 2019, 10:11 AM IST

इन दिनों सड़क की खुदाई कर सीवरेज लाइन डाली जा रही है, जो लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं.

सीवेरज के काम के चलते सड़क बनी दलदल

छिंदवाड़ा। जिले में कई जगह सीवरेज लाइन का काम चल रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते ये लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. सड़क के बीच से खुदाई करके सीवरेज लाइन डाली जा रही है. खुदाई के दौरान जो मिट्टी निकलती है, उसे सड़क किनारे ही फेंक दिया जाता है. वहीं बारिश के चलते सड़क पर पड़ी मिट्टी दलदल में तब्दील हो गई है. इससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीवेरज के काम के चलते सड़क बनी दलदल

हालांकि कई बार रहवासी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. रहवासियों का कहना है कि स्कूल जाते कई बार वहां पर बच्चे गिर जाते हैं. यहां तक कि कई बार यहां लोगों की गाड़ियां फंस जाती हैं.

लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन के लिए घटिया क्वॉलिटी का सामान इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सीवरेज लाइन में घराब गुणवत्ता की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है.वहीं ठेकेदार का कहना है कि बारिश के चलते सीवरेज के काम में देरी हुई है, वहीं उसने घटिया क्वॉलिटी का सामान बदलने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details