छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में महिला संगठनों ने मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
मासूम से दुष्कर्म और हत्या का मामला, महिला संगठनों ने विरोध में निकाला मौन जुलूस - Silent rally of Amarwada women's organization
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में महिला संगठनों ने मौन जुलूस निकालकर ग्राम जमुनिया में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकार आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है.
महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि, मासूम के साथ इस प्रकार दुष्कर्म के साथ निर्मम हत्या के विरोध में परिवार ही नहीं, बल्कि समाज को भी ठेस पहुंची है, इसके विरोध में महिलाएं पीछे नही रहेंगी, दोषियों को जब तक सजा नहीं मिलेगी, तब तक आवाज उठाती रहेंगी. दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा सुनाई जाए, ताकि अन्य कोई व्यक्ति समाज में इस प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके.
महिला संगठनों के ज्ञापन सौंपने के पूर्व नगर के मुख्य मार्गों में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए मौन रैली निकालकर उक्त घटना का विरोध किया. इस दौरान नगर की महिला संगठन की महिलाएं, बिंदुमती रघुवंशी, सविता पटेल, सुनीता चौरसिया, प्रदीप्ति राजपूत, ममता सोनी, प्रगति श्रीवास्तव, संगीता खंडेलवाल, मनीषा खंडेलवाल, तारा सोनी, नीलू मालवीय, दीपा राय, हेमलता जवारे, नगर चौरसिया समाज से शैलजा चौरसिया, रश्मि चौरसिया, आभा चौरसिया, उमा चौरसिया उपस्थित रहीं.