छिंदवाड़ा। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा कि माफियाओं को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही परिवहन विभाग को लेकर कहा कि महिलाओं को कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत की गई है. वहीं टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जा रहा है.
कमर्शियल वाहन चलाती दिखेंगी महिलाएं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान मुहिम चला रहे हैं कि माफिया कोई भी हो, चाहे रेत माफिया या शराब माफिया या भू-माफिया उन्हें मध्य प्रदेश से पूर्णता खत्म करना है. वहीं उन्होंने बताया कि जब भी सीएम शिवराज सिंह चौहान मीटिंग लेते हैं, तो उन्होंने सभी को कह कर रखे हैं कि कोई भी माफिया का साथ नहीं देगा और न ही उन्हें बचाएगा.
महिलाएं सीखेंगी कमर्शियल वाहन
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर करने के उद्देश्य से कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत इंदौर में कर दी गई है. शुरुआती दौर में करीब 50 महिलाओं को सिखाया जा रहा है. जल्द ही इसी तर्ज पर पूरे मध्य प्रदेश में संभाग स्तर पर सभी जगह महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए कमर्शियल वाहन सिखाने की शुरुआत की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चियों और महिलाओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब के सामने धांय-धांय, छलनी हुआ 'कानून'
टीकाकरण को लेकर बोले परिवहन मंत्री
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने टीकाकरण को लेकर कहा कि सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को टीकाकरण लगाने की शुरुआत कर दी गई है. यह टीकाकरण सुरक्षित है और सभी को लगवाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के बाद आम जनता का टीकाकरण किया जाएगा और फिर मंत्री लोग लगाएंगे.