मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाली बर्तन लेकर कलेक्टर के पास पहुंची महिलाएं - Amarwada

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में पानी समस्या लेकर महिलाएं खाली बर्तन हाथ में लेकर जनसुनवाई में पहुंची और अपनी समस्या कलेक्टर को सुनाई. इस पर कलेक्टर ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

Chhindwara
Chhindwara

By

Published : Feb 16, 2021, 10:50 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के बारह हीरा ग्राम पंचायत में इन दिनों ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं, जिसके चलते सैकड़ों महिलाएं खाली बर्तन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और पीने के पानी के लिए गुहार लगाई.

जलस्तर कम होने से गांव में पानी की समस्या

कलेक्टर की जनसुनवाई में खाली बर्तन लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने बताया कि गांव में कई ट्यूबवेल खुदवाए जा चुके हैं, लेकिन जलस्तर कम होने की वजह से गांव में पानी की समस्या हो गई है. अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है और अभी से गांव के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.

2 से 3 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी, महिलाओं के पैरों में पड़े छाले

महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी नहीं होने से उन्हें 2 से 3 किलोमीटर का सफर हर दिन तय करना पड़ता है, जिसकी वजह से महिलाओं के पैरों में छाले पड़ गए हैं. पानी लाने के चलते उन्हें अपने दूसरे कामों को छोड़ना पड़ता है ताकि घर में पीने का पानी मिल सके.

कलेक्टर ने दिए हैं व्यवस्था बनाने के निर्देश

कलेक्टर ने कहा है कि ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर की जाएगी उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि गांव में फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details