छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ विकास खंड में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूह की महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बना रही हैं और ये मास्क मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को दिए जाएंगे.
मनरेगा मजदूरों को मुफ्त बांटने के लिए स्व-सहायता समूह बना रहा 4000 मास्क - chhindwara news
कोरोना वायरस से बचने के लिए छिंदवाड़ा के बिछुआ में स्व-सहायता समूह की महिलाएं मास्क और सैनिटाइजर बना रही हैं. ये मास्क मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को वितरित किए जाएंगे.
जनपद पंचायत सीईओ ममता कुलस्ते के निर्देश पर 4 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें खमारपानी और झामटा गांव की महिलाओं ने मास्क बनाना शुरु कर दिया है. 100 लीटर अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर भी बनाया गया है, जिससे कार्य के दौरान मजदूरों को सैनिटाइज भी किया जा सके. गांव में सब्जी और किराना की आपूर्ति के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाएं सब्जी और किराना भी वितरित कर रहा है.
प्रबंधक सुनील मिश्रा ने बताया कि महिलाओं ने सिलाई सेंटर में मास्क बनाने और सैनिटाइजर पैकिंग का काम चालू किया है. स्व-सहायता समूह अब तक 3,963 मास्क बना लिए गए हैं और 120 लीटर सैनिटाइजर गांव में वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मास्क बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा और मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को वितरित कर दिया जाएगा.