छिंदवाड़ा। हौसले बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है छिंदवाड़ा के पटनिया गांव की रहने वाली महिलाओं ने, 20 रुपए दिन की बचत कर स्व सहायता समूह शुरू करने वाली महिलाएं आज गौशाला का संचालन कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.
- 12 महिलाओं के जिम्मे हैं गौशाला
अमरवाड़ा विकास खंड के पटनिया गांव में दुर्गा स्व सहायता समूह सरकार की मदद से गौशाला का संचालन करता है. इस स्व सहायता समूह में 12 महिलाएं हैं, जो सुबह से गायों की देखरेख के साथ ही गायों के गोबर से कंडे बनाकर उसे बाजार में बेच रही हैं और बचे समय में दूसरे काम कर परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है.
- 100 रुपए की बचत के साथ शुरू किया गया था समूह
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि 2016 में उन्होंने बचत की नियत से समूह शुरू किया और 100 रुपए महीने बचाती थी और फिर उसी पैसे से एक दूसरे को ब्याज में देकर कुछ फायदा हो जाता था, बाद में सरकारी योजना के तहत जोड़े और 20 रुपए हफ्ते बचत शुरू हुई. वहीं कुछ काम करना शुरू किया, इसके बाद गौशाला का संचालन के लिए उनका चयन किया गया.