मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए बाजार में डटी महिला कर्मचारी, ऐसे दे रही समझाइश - महिला कर्मचारी मंजू राजोरिया

छिंदवाड़ा नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में पदस्थ एकमात्र महिला कर्मचारी मंजू राजोरिया हर दिन सुबह से लेकर शाम तक लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूक करने में जुटी रहती हैं. इस दौरान वो संक्रमण से बचने के तमाम एहतियाती उपाय भी लोगों को बताती हैं.

Manju Rajoria is making people aware
मंजू राजोरिया कर रही लोगों को जागरूक

By

Published : Aug 20, 2020, 10:21 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. लाखों लोग इसकी चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं, करोड़ों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने बाद इस बीमारी से जूझ रहे हैं. मध्य प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के संक्रमति मरीज ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी भी खतरा बरकार है. इस महामारी को जागरूकता से ही हराया जा सकता है. ऐसे में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने में पुलिसकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

मंजू राजोरिया कर रही लोगों को जागरूक

छिंदवाड़ा नगर निगम पालिका के अतिक्रमण दस्ते में पदस्थ महिला कर्मचारी मंजू राजोरिया हर दिन सुबह से लेकर शाम तक लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूक करने में जुटी रहती हैं. मंजू उड़नदस्ते में एकमात्र महिला कर्मचारी है. शहर के बाजार को व्यवस्थित रखने के साथ अतिक्रमण से हटाना मंजू राजोरिया के लिए चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में मंजू राजोरिया अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ ही बाजार में आने वाले लोगों और सब्जी विक्रेताओं को मास्क पहने की समझाइश दे रही हैं.

मंजू की शहर के पुरानी सब्जी मंडी में ड्यूटी लगी है.सरकार की गाइडलाइन का सब्जी बाजार में पालन करवाना मुश्किल होता है, फिर भी मंजू राजोरिया दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह देती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details