छिंदवाड़ा। विश्व महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को शहर के एसएएफ ग्राउंड में होने वाला महिला सम्मेलन फिलहाल स्थगित हो गया है. इस सम्मेलन में लगभग 25 हजार से अधिक महिलाएं शामिल होने वाली थीं. कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी महिलाओं को सम्मानित किया जाना था.
विश्व महिला दिवस पर छिंदवाड़ा में होने वाला कार्यक्रम स्थगित, सीएम कमलनाथ होने वाले थे शामिल - सीएम कमलनाथ
विश्व महिला दिवस के मौके पर छिंदवाड़ा में होने वाला महिला सम्मेलन अचानक स्थगित हो गया है. कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ के अलावा करीब 25 हजार महिलाएं शामिल होने वाली थीं.
![विश्व महिला दिवस पर छिंदवाड़ा में होने वाला कार्यक्रम स्थगित, सीएम कमलनाथ होने वाले थे शामिल women conference postponed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6321289-thumbnail-3x2-ldlkpy.jpg)
कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ और स्थानीय सांसद नकुल नाथ के अलावा मध्यप्रेदश के कुछ मंत्री भी शामिल होने वाले थे. इस दौरान छह जिलों की महिलाओं को सम्मानित किया जाना था. कार्यक्रम के स्थगित होने की मुख्य वजह अभी साफ नहीं हो पायी है.
एडीएम राजेश शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश के बाद कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के नाम पर यह कार्यक्रम निरस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि असल में कमलनाथ सरकार को यह डर है कि उनके विधायक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. इसी डर से उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया है.