छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के गांव गुजरखेड़ी में बुधवार की शाम उस समय किसानों में अफरा-तफरी मच गई, जब खेत मेंं काम करते समय एक महिला को अचानक करंट लग गया. परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल महिला को पांढुर्णा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहांं चिकित्सकोंं ने मृत घोषित कर दिया.
छिंदवाड़ा: खेत में काम कर रही महिला की करंट लगने से दर्दनाक मौत - महिला की मौत
छिंदवाड़ा जिले के गुजरखेड़ी गांव के एक खेत में काम कर रही महिला की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक बुधवार की शाम खेत के कुएं के पास अचानक उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
करंट लगने से महिला की मौत
महिला की शिनाख्त पांढुर्णा के गांंव गुजरखेड़ी निवासी रेखा श्रावण के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक बुधवार की शाम खेत के कुएं के पास अचानक उसे करंट लग गया. हादसे के दौरान हल्की बारिश हो रही थी. उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बारिश की वजह से करंट उतर आया होगी, जिससे महिला की मौत हो गई.