मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में इलाज के लिए भटक रही महिला, कलेक्टर ने भी मदद करने से किया मना - महगोरा गांव

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले की एक महिला इलाज के लिए मदद मांगने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची, जहां कलेक्टर ने मदद करने से मना कर दिया, जबकि पहले कलेक्टर ने मदद का भरोसा दिया था. कलेक्टर ने कहा कि आपकी मदद पहले भी दो-तीन बार कर चुके हैं, लिहाजा अब आपकी मदद नहीं कर सकते.

छिंदवाड़ा में इलाज के लिए भटक रही महिला

By

Published : Aug 27, 2019, 9:58 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बावजूद मरीजों को इलाज के लिए दर-ब-दर भटकना पड़ रहा है. चौरई विकासखंड के महगोरा गांव निवासी एक महिला खुद का और अपने बेटे के इलाज के लिए मदद मांगने कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची, लेकिन वहां उसे कोई सहायता नहीं मिली.

छिंदवाड़ा में इलाज के लिए भटक रही महिला
महिला का नाम सुनीता चंद्रवंशी है, जिसकी दोनों आंखें खराब हैं और उसका छोटा बेटा चर्म रोग से पीड़ित है. सुनीता ने बताया कि उसकी एक आंख का इलाज हैदराबाद में हो चुका है, अब हैदराबाद टांके निकलवाने जाना है, जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं हैं. जिसके चलते वह मदद की गुहार लगाने के लिए कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची थी, लेकिन कलेक्टर ने मदद करने से मना कर दिया, जबकि पहले कलेक्टर ने मदद करने का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details