छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलने के लिए तैयार है. 18 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे भी. इस मामले पर ईटीवी भारत ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों से अलग-अलग चर्चाएं की. छात्रा पारुल कुशवाह ने बताया कि स्कूल नियमित रुप से लगना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लास लगानी चाहिए और सभी छात्रों को पढ़ाई करनी चाहिए.
छात्रा पल्लवी धुर्वे का कहना है कि अभी कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही. जिसमें छात्र खेल कूद और मौज मस्ती कर रहे हैं. लेकिन कल से स्कूल लगेगा तो छात्र थोड़ी बहुत पढ़ाई भी कर पाएंगे. छात्रा ने बताया कि पढ़ाई हर बच्चे के लिए बहुत ही जरुरी है. वहीं छात्रों के अभिभावकों भीमशंकर सोमकुंवर का कहना है कि कोरोना को देखते हुए अभी छोटे बच्चों का स्कूल नहीं खोलने का फैसला अच्छा है. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अभी बीमारी पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं आई है.
शिक्षक प्रभात कुमार सोनी ने बताया कि जब से सितंबर से सरकार का आदेश हुआ है. तब से छात्र गाइडेंस के लिए स्कूल आ रहे हैं और गाइडेंस लेकर छात्र घर चले जाते हैं. शिक्षक ने कहा कि अभी कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं. अब आगे से स्कूल रेगूलर लगना है तो तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की क्लास के लिए शिफ्ट वाईस क्लास लगानी पड़ेगी.
डीईओ अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि जो आदेश शासन की ओर से हमे मिले हैं. उसमें छिंदवाड़ा में 30 नवंबर से क्लास 1 से 8 तक सभी कक्षाएं बंद है और 20 नंवबर से कक्षा 9 से 12 तक की क्लास लगाई जा रही है. इस मामले में शासन के निर्देशों का पालन हो रहा है.