छिंदवाड़ा। तौकते तूफान का असर अब छिंदवाड़ा में भी देखने को मिला है. मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया, जो गेहूं खरीदी केंद्रों के बाहर खुले में रखा था. इससे किसानों को भारी नुकसान भुगतड़ा पड़ा है.
120 खरीदी केंद्रों में हो रही समर्थन मूल्य पर खरीदी
जिले में 120 खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हो रही है. इनमें से करीब 70 खरीदी केंद्र ऐसे हैं, जहां पर खुले में खरीदी की जा रही है. इन्हीं केंद्रों में किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. इससे सबसे ज्यादा नुकसान अमरवाड़ा, तामिया और चौरई तहसील के गांवों में हुआ है, जहां पर अधिकतर केंद्र खुले में बनाए गए हैं.
बारदाने की कमी और परिवहन के कारण व्यवस्था हुई ठप
पिछले 8 दिनों से गेहूं खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी है, जिसके कारण किसानों को कई-कई दिन केंद्र में इंतजार करना पड़ रहा है, तो वहीं परिवहन ठीक ढंग से नहीं होने की वजह से केंद्रों के बाहर ही किसानों का गेहूं रखा है. ऐसे में अचानक आई बारिश में गेहूं भीग गया.