मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंजीयन होने के बाद भी नहीं खरीदा जा सका गेहूं, दरबदर भटक रहे किसान - Junior Supply Officer RS ​​Barkade

पंजीयन होने के बाद भी किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा सका. तारीख निकलने के बाद कृषक दरबदर भटक रहे हैं.

Wheat could not be bought even after registration
पंजीयन होने के बाद भी नहीं खरीदा जा सका गेहूं

By

Published : May 29, 2021, 9:42 PM IST

छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के भुताई सोसायटी में पंजीयन होने के बाद भी बारदानों के अभाव में गेहूं नहीं खरीदा जा सका. तारीख निकलने के बाद किसान दरबदर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. लगभग 16 उपार्जन केंद्रों पर 75 से अधिक किसानों का गेहूं नहीं बिका हैं.


बारदानों के अभाव में नहीं खरीदा गया गेहूं

किसान नरेश ने बताया कि उसने गेहूं का पंजीयन कराया था. उसे मोबाइल पर एसएमएस भी आया था. जब वह भुताई सोसायटी पहुंचा, तो बारदाने खत्म हो गए थे. सोसायटी प्रबंधक ने कहा कि बारदाने जैसे ही आ जायेंगे, वैसे ही फोन कर बुला लिया जाएगा, लेकिन उनका कोई मैसेज या फोन नहीं आया.

जब किसान ने सोसायटी में जाकर पता किया, तो उसे बताया गया कि खरीदी बंद हो चुकी हैं. इसके बाद किसान अपना गेहूं लेकर घर वापस चला गया.

दरबदर भटक रहा किसान

सोसायटी सचिव ने किसानों के नाम से पंजीयन कराकर बेचा गेहूं, किसानों ने घेरा कलेक्टर बंगला




कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आरएस बरकडे ने बताया कि जिन किसानों का पहला एसएमएस समाप्त हो गया था, उन्हें दूसरा एसएमएस किया गया. उसके बावजूद भी कुछ किसान बचे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि लगभग 16 उपार्जन केंद्र से उन्हें सूचना मिली है कि 75 किसान ऐसे हैं, जिनका गेहूं नहीं बिका. ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार की जा रही हैं. यह सूची अधिकारियों को भेज दी जायेगी. सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही किसानों का गेहूं खरीदा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details