छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सेवा सहकारी समिति गोगरी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी चल रही थी. लेकिन बारदाना की कमी और परिवहन नहीं होने के कारण सोसाइटी के सामने खुले आसमान के नीचे गेहूं का भंडारण हो गया. तभी अचानक से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिसकी वजह से किसानों का गेहूं गीला हो गया और नाली की तरह पानी में बह गया. जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है.
बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, हजारों टन अनाज बर्बाद - गेहूं खरीदी के दौरान बारिश की एंट्री
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में गेहूं खरीदी के दौरान अचानक से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो गई, जिसकी वजह से किसानों का गेहूं भीग गया.
गेहूं खरीदी के दौरान बारिश की एंट्री
Betul: ट्रेन के टकराने से शावक की मौत, मौके पर पहुंची वन टीम
किसान प्रभु दयाल बेलवंशी ने कहा कि एक ओर किसान का गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा था. बारदानों की कमी के कारण तुलाई नहीं हो रही थी. वहीं बारिश के कारण गेहूं अब खराब हो गया है. खराब गेहूं किसी काम के नहीं बचा है. किसान ने आग्रह किया कि इस नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करें, नहीं तो मैं अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा, जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी.
Last Updated : May 11, 2021, 3:04 PM IST