छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन में खरीदी केंद्र पर किसानों के उपार्जन की तुलाई शुरु कर दी गई है, फिर भी किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, जिले में किसानों को अपने अनाज की तुलाई का इंतजार करना पड़ रहा है. खरीदी केंद्रों पर पहले व्यापारियों के अनाज की तुलाई की जा रही है. किसानों की शिकायत पर खाद्य विभाग ने छापेमारी करते हुए ऐसे ही एक ट्रक को पकड़ा है.
खरीदी केंद्र पर तुल रहा व्यापारियों का अनाज, किसान कर रहे इंतजार - खाद्य विभाग का छापा
छिंदवाड़ा में खरीदी केंद्रों पर किसान अपने अनाज की तुलाई का इंतजार कर रहा है, जबकि किसानों की बजाय व्यापारियों के अनाज की तुलाई केंद्र पर पहले की जा रही है, खाद्य विभाग ने रामगढ़ी गेहूं खरीदी केंद्र से एक व्यापारी का ट्रक जब्त किया है, जिसमें गेहूं भरा था.
छिंदवाड़ा के रामगढ़ी गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा था. खरीदी केंद्र पर व्यापारियों का माल पहले तौला जा रहा था, जिसकी शिकायत किसान ने कलेक्टर से की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग को मामले की जांच करने के लिए कहा, जांच टीम ने मौके पर एक व्यापारी का ट्रक पकड़ा, जिसमें 225 बोरे गेहूं भरा था.
जांच करने पहुंचे जिला खाद्य अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि मौके पर ही एक व्यापारी का ट्रक मिला है, लेकिन उसमें भरा अनाज किसका है, इसकी अभी जानकारी नहीं है. इसलिए मुआयना करने के लिए उन्हें घटनास्थल यानी कि किसान के गांव जाना है. उसके बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा, खाद्य विभाग में मौके पर पंचनामा बनाकर ट्रक और अनाज को जब्त कर लिया है.