छिंदवाड़ा। शहर के बीचो बीच बने परासिया रोड वर्धमन की जमीन पर कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है. जिसे अब कलेक्टर ने वहां से शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए हैं. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शहर के बीच कचरा घर होने पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद अब नगर पालिका निगम 15 जुलाई तक कचरा प्रोसेसिंग यूनिट को जामुन झिरी कचरा घर के पास शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. बता दें शहर के बीचो-बीच कचरा घर होने पर इसके पहले भी रहवासियों ने इसे यहां से शिफ्ट करने की मांग की थी.
प्रोसेसिंग प्लांट में होता था काम
नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे अंक पाने के लिए परासिया रोड वर्णन की जमीन पर प्रोसेसिंग यूनिट लगाई थी. यहां पर एमआरएफ सेंटर तैयार किया गया था. जहां पर लोगों के घरों से कचरा गाड़ी द्वारा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कलेक्ट किया जाता था. उसके बाद यह कचरा यहां पर लाकर फेंक दिया जाता था. जिससे सूखा कचरा अलग कर दिया जाता था और गीला कचरा को खाद बनाने की प्रक्रिया में उपयोग किया जाता था. इसके लिए नगर निगम ने करोड़ों रूपए की मशीन भी लगाई थी, जो फिलहाल बंद पड़ी हुई है.