छिंदवाड़ा। बिजली विभाग द्वारा लोगों के एवरेज बिल का निराकरण के लिए छिंदवाड़ा में कैंप लगाया गया. कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लोगों की समस्याओं को सुना गया. बिजली बिल की समस्या के निराकरण के लिए कैंप में पहुंचे लोग अधिकारियों की बात से असंतुष्ट नजर आए.
बिजली बिल निराकरण कैंप में नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - छिंदवाड़ा न्यूज अपडेट्स
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान बढ़े हुए बिजली बिल और समस्याओं का निराकरण के लिए विभाग ने हर बिजली ऑफिस में निराकरण कैंप लगाया. जहां जिले के पुराने पावर हाउस के विद्युत वितरण केंद्र में लगे कैंप में पहुंचे लोगों द्वारा किसी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. वहीं लोगों की समस्या का निराकरण भी नहीं हो पाया.
छिंदवाड़ा के पुराने पावर हाउस के विद्युत वितरण केंद्र में बिजली बिल की समस्याओं के निराकरण के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां पर लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं हो सका.
संक्रमण के खतरे के साथ ही एक और समस्या सामने आई, यहां पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया है कि ये कैंप सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाया गया है. इसमें किसी की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. कैंप में मौजूद अधिकारी ने कैंप के बारे में बताया कि औसतन बिल भेजे गए थे, लेकिन कुछ लोगों के घर जरूरत से ज्यादा बिल पहुंच गया है, ऐसे लोगों की समस्या का निराकरण इस कैंप में किया गया है. उन्होंने कहा, जिनके बिलों में 100- 150 यूनिट बिजली की खपत दिख रही है उनके बिल कम किए जा रहे हैं.