मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रोजगार मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Jan 21, 2021, 9:57 PM IST

छिंदवाड़ा के आईटीआई ग्राउंड में रोजगार मेले का आजोजन किया गया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ.

employment fair
रोजगार मेला

छिंदवाड़ा। देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरण कार्यक्रम चलाए गए और अब कोरोना टीकाकरण भी शुरु हो गया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम जनता से अपील की है कि 2 गज दूरी अभी भी जरूरी, उसके बाद भी रोजगार मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता दिखा. अधिकांश लोग नाम मात्र मास्क लगाए दिखे, जबकि आयोजन स्थल पर भी महज औपचारिकता पूरी की गई थी.

रोजगार मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

रोजगार मेले में 2858 लोगों का हुआ प्लेसमेंट

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस रोजगार मेले में 33 कंपनियों ने भाग लिया था, जिसमें 2858 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ है. इस मेले में मुख्य रूप से कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details