मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के सरकारी दफ्तरों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन - Chhindwara Collector Saurabh Kumar Suman

गुरूवार को छिंदवाड़ा के जिला योजना शाखा पर बड़ी संख्या में लोग अपना काम कराने पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.

Violation of social distance
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Jun 11, 2020, 9:22 PM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने के बाद लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं, जबकि इसके लिए बराबर हिदायत दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें, इसके बाद भी छिंदवाड़ा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. गुरुवार को जिले के सरकारी दफ्तरों में लोगों का हुजूम देखने को मिला, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

छिंदवाड़ा के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है, लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क के बिना बाहर निकलने के लिए भी लोगों को मना किया जा रहा है. फिर भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को सीरियस नहीं ले रहे हैं. छिंदवाड़ा के जिला योजना शाखा में लोग अपना काम कराने के लिए भीड़ लगाए दिखे, जहां लोग मास्क तो लगाए थे, पर उनको न तो सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र थी, न ही लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर.

छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भी माना कि बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लगातार उन्हें समझाया जा रहा है कि वो बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें और बेवजह भीड़ न लगाएं, जो दुकानदार बिना मास्क लगाए सामान बेचता है और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details