छिन्दवाड़ा । जिले के सौसर तहसील के अंतर्गत ग्राम रिधोरा- घोघरिखापा के बीच बने पुल पर एक युवक मोटर साइकिल सहित बह गया, जिसे गांव वालों ने सूझबूझ के साथ बचा लिया .
पुल पार करते समय बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान - पानी का बहाव
छिन्दवाड़ा जिले के सौसर तहसील में पुल पार करते वक्त एक युवक अपनी मोटर साइकिल से साथ बह गया , जिसे बहता देख गांव के लोगों ने उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाला.
बता दें कि एक युवक घोघरिखापा से सौसर आ रहा है , रास्ते में पढने वाले पुल को पार करते वक्त पानी का बहाव बढ़ गया, जिस कारण युवक और उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और युवक मोटर साइकिल सहित पानी में बहने लगा , तभी वहां गांव के कुछ ग्रामीणों ने मदद के इरादे से बहते युवक के लिए रस्सी फेंकी और उसे बचा लिया , साथ ही मोटर साइकिल भी बाहर निकाल ली .
बता दें कि जब युवक पुल पार कर रहा था , तब पानी का बहाव एक दम से तेज हो जाने के कारण युवक और उसकी मोटर साइकिल बह गई.