मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीने का पानी नहीं मिलने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, ग्राम पंचायत में तालाबंदी कर किया विरोध-प्रदर्शन - मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है छिंदवाड़ा

मानसून आने के बाद भी पानी का संकट खत्म नहीं हुआ है. ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है.

पीने का पानी नहीं मिलने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

By

Published : Jul 19, 2019, 1:00 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश में मानसून की बारिश जारी है, इसके बावजूद जिले में बारिश नहीं होने के कारण लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पाला चौरई में पीने का पानी नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने ग्राम पंचायत में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.

पीने का पानी नहीं मिलने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

जुन्नारदेव विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पाला चौरई में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. जिसके लिए पिछले 2 साल से ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है. इससे परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन में तालाबंदी कर दी है. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पानी की समस्या का निराकरण नहीं होता, तब तक हम ग्राम पंचायत को खुलने नहीं देंगे. मामले की जानकारी मिलने पर जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को जल्द पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि ग्राम पंचायत पाला चौरई में पानी की समस्या सालों से बनी हुई है. यहां पर 3 नल जल योजनाएं संचालित हैं, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था और ग्राम पंचायत के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है. क्षेत्र में कोयला खदान होने के कारण वॉटर लेवल बहुत नीचे है. वहीं बोर उत्खनन में भी पानी नहीं मिल पाता है. जिन बोर में पानी मिलता है वह फ्लोराइड युक्त होता है. ऐसे में ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details